मध्य प्रदेश

नशा जीवन को करें बर्बाद, मानव मानव श्रृंखला बनाकर दिया संदेश

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । नशा मुक्ति पखवाड़े के अंतर्गत थाना प्रभारी राजीव उइके के नेतृत्व में नया बस स्टैंड पर युवाओं एवं आमजन को हर प्रकार के नशे से दूर रहकर बर्बाद होते जीवन को बचाने की अपील के साथ पुलिसकर्मियों सहित युवाओं एवं समाजसेवियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर समाज को संदेश दिया कि नशामुक्त समाज बनाकर परिवार एवं देश के लिए हम अच्छा काम कर सकते हैं।
थानाप्रभारी राजीव उइके ने अपने उद्बोधन में कहाकि आज की युवा पीढ़ी विभिन्न प्रकार के नशे से ग्रस्त होकर अपना जीवन एवं परिवार को बर्बादी की कगार पर ले जा रही है।
नशा करने वाले को समाज में अच्छी नजर से नहीं देखा जाता है। नशे से ग्रस्त एक पीढ़ी अपने परिवार और देश को गर्त में ले जाने पर तुली हुई है। जिससे बचाने के लिए हमें संकल्प लेना है कि हर प्रकार के नशे से हम दूर रहेंगे और अच्छे शहरी बनकर परिवार एवं समाज का नाम रोशन करेंगे।
इसी तारतम्य में नया बस स्टैंड पर मानव श्रृंखला बनाए जाने के पश्चात सभी को नशे से तौबा की शपथ ग्रहण कराई गई।

Related Articles

Back to top button