देश विदेशमध्य प्रदेश
पुराने पंचायत भवन के साथ राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी की प्रतिमा भी जमीदोज

जबाबदारो की अनदेखी आई सामने
रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । रविवार को पुराने ग्राम पंचायत भवन को जेसीबी से जमीदोज किया जा रहा था भवन को गिराते वक्त जबाबदार भूल गये की उसमे देश को आजादी दिलाने वाले राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी की प्रतिमा भी रखी है उसे हटाये बगैर ही तमाशबीनो के सामने ही जेसीबी चलवा दी गई जिसकी चपेट मे पूज्य बापू की संगमरमर की मूर्ति भी आ गई जबाबदारो की इस प्रकार अनदेखी से सभी क्षुब्ध है लोगो का कहना है की बापू की मूर्ति का इस तरह का अपमान घोर आपत्तिजनक है बरिष्ठ अधिकारी इस ओर तत्काल ध्यान दे।



