विनायकपुर पुल धसने से वाहन चालकों को परेशानी बढ़ी, हो रही है दुर्घटनाएं
बेगमगंज । भोपाल सड़क पर स्थित ग्राम बर्री कला में बीना नदी घाट पर बना पुल जोकि विनायकपुर सहित पश्चिम क्षेत्र के 14 गांवों को जोड़ता है। इस सड़क पर नवनिर्मित पुल के धसने से दो एवं छोटे चार पहिया वाहनों के निकलने पर तेज झटका लगता है और कभी -कभी तो बाइक चालक उछलकर गिरकर गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं। इस मार्ग पर लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम बर्री कला के पूर्व सरपंच व जनपद सदस्य वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बीना नदी के पुल का बेस लेवल 6 से 8 इंच तक धंस चुका है । जिसके कारण जगह -जगह गड्ढे होने से छोटी कार ,जीप एवं दो पहिया वाहन चालकों को आने जाने में काफी समस्या हो रही है। दो पहिया वाहन तो तेज रफ्तार होने से दुर्घटनाग्रस्त हो रही है।
जबकि पुल को बने हुए अभी मात्र 4 महीने ही हुए हैं। ठेकेदार की लापरवाही एवं घटिया निर्माण कार्य की पोल खुल गई है। क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है कि अभी मात्र 4 माह हुए हैं , तो आगे क्या स्थिति होगी।
बार -बार लोकनिर्माण विभाग एवं संबंधित ठेकेदार को जानकारी देने पर भी सुधार नही कराया जा रहा है।
इस संबंध में लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ राजाराम अहिरवार का कहना है कि संबंधित ठेकेदार को सूचना पत्र देकर कार्य में सुधार कराया जाएगा।



