सीएम राइज स्कूल सिलवानी के छात्र-छात्राओं को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण

सिलवानी। विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के अतिरिक्त हुनर स्किल व संस्कृति का ज्ञान कराए जाने को लेकर स्कूलों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें संस्था प्राचार्य एनपी शिल्पी द्वारा छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शित कर व्यवसायिक शिक्षा की ओर प्रेरित किया जाता है। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिलवानी में संचालित नवीन व्यवसायिक शिक्षा योजना (स्टार प्रोजेक्ट) के अंतर्गत संचालित ट्रेड आईटी/आईटीआईटीईस एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर के कक्षा 9वी से 11वीं के 120 छात्र छात्राओं को आज मां शारदा महाविद्यालय सिलवानी में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। जिसमें संस्था संचालक मदन रघुवंशी एवं रामकुमार रघुवंशी, एवं अभय जैन, टीएस चंदेल, सुदीप खरे, नीतेश चौरसिया एवं समस्त स्टाफ के द्वारा बच्चों को नई शिक्षा नीति 2020 एवं करियर से संबंधित जानकारी नवीन व्यावसायिक शिक्षा की जानकारी महाविद्यालय में संचालित कोर्स एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई। जिसमें संस्था की ओर से छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक प्रशिक्षक आकाश चौरसिया (IT) एवं अमित रघुवंशी (E&H) द्वारा भ्रमण कराया गया।
छात्र-छात्राओं एवं प्रभारी शिक्षकों ने मां शारदा महाविद्यालय सिलवानी के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ का आभार प्रकट किया।