मनोरंजन
सांसद राहुल लोधी ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री चौहान से भेंट

जिले में क्षेत्रीय दलहन अनुसंधान केन्द्र व क्षेत्रीय सब्जी अनुसंधान केन्द्र स्थापित करने के संबंध में की चर्चा1
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । सांसद राहुल सिंह लोधी ने बुधवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराजसिंह चौहान से दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर, दमोह जिले में क्षेत्रीय दलहन अनुसंधान केन्द्र व क्षेत्रीय सब्जी अनुसंधान केन्द्र स्थापित करने के संबंध में चर्चा की। सांसद राहुल लोधी ने कहा सम्पूर्ण बुंदेलखंड क्षेत्र की कुल आबादी में लगभग 70 से 80 प्रतिशत कृषक निवास करते हैं इस केंद्र के स्थापित होने से सभी लाभान्वित होंगे। उन्होंने किसानों के हित में अनुसंधान केन्द्र खोले जाने की स्वीकृति प्रदान करने आग्रह किया। जिस पर केन्द्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इसकी स्थापना के लिए पूर्ण आश्वस्त किया।