क्राइम

तेज रफ्तार कार ने वृद्ध को 200 फीट तक घसीटा, फिर किराना दुकान में घुसी, मौत

रायसेन | जिला मुख्यालय रायसेन में मंगलवार सुबह 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के सामने तेज रफ्तार कार के चालक ने एक वृद्ध को अपनी चपेट में ले लिया। कार चालक 200 फीट तक वृद्ध को घसीटते हुए ले गया। इसके बाद यह कार एक किराना दुकान में घुस गई। दुकान के सामने रखी नमक की बोरियों और कार के बीच में वृद्ध फंस गया था। इस वृद्ध को घायल हालत में तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत वृद्ध अपने दामाद के घर पर आया था, जो वापस जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। यह हादसा दामाद के सामने ही घटित हुआ।
कोतवाली थाने में गंज बाजार में सैलून की दुकान चलाने वाले मदनलाल सेन ने कार क्रमांक MP 04 ZZ 5071 के चालक संतोष शाक्य निवासी नवाबपुर रायसेन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। प्रत्यक्षदर्शी और मृतक के दामाद मदनलाल सेन ने पुलिस को बताया कि बनगवां से उसके ससुर गुलाबसिंह सेन मेरे घर आए थे, जिन्हें वह सुबह 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के सामने छोड़कर दुकान की तरफ जा रहा था, तभी एक कार तेज रफ्तार से आई और उसके ससुर को करीब 200 फीट तक घसीटते हुए ले गई। इसके बाद हिमांशु गौर की किराना दुकान में घुस गई। ससुर गुलाब सेन के सिर और शरीर में कई जगह अंदरूनी चोटें आई थीं। चोट के कारण खून निकलने लगा था, मैं अपने ससुर को ऑटो से जिला अस्पताल ले गया। यहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने कार चालक संतोष शाक्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। कार चालक के घर में शादी होना बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button