बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए प्रयास जारी : प्रताप सिंह पूर्व विधायक

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
तेंदूखेड़ा । जबेरा विधानसभा के पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी ने आज दो दिन पूर्व अतिवर्षा के कारण तेंदूखेड़ा विकासखंड के ग्राम झमरा, खमतरा, सरसबगली, चोरखमारिया, सर्रा टूरा, सर्रा , भैसा, सरसेला, मादो, जैसे अनेको ग्राम में जनसम्पर्क किया एवं आम जन किसानों को अतिवर्षा के कारण त्रासदी हुई जिसमें आम जनता को भयावह स्थिति में है पूर्व विधायक ने कहा कि जनता की हर संभव मदत प्रयास जारी मेने देखा किसी का घर मकान अन्न का एक दाना नही बचा हुआ है मेरी लगातार 2, दिन से जिला कलेक्टर, एवं एसडीएम सम्पर्क में था लेकिन 2 दिन लगातार बारिश होने कारण कुछ गांव में आवगगमन आज सुचारू रूप से चालू हो पाया है और अभी कुदपुरा देवरी शंकर के नजदीक पुलिया छतिग्रस्त हो गई जिससे ग्रामीणों का आवगगमन बंद है पूर्व विधायक ने एसडीएम तेंदूखेड़ा से तत्काल ही फोन बात हुई है सभी जगह सर्वे टीम पहुची है लगातार भोजन व्यवस्था भी है और समस्त ग्रामवासियों एक स्थान पर भोजन कराएं जा रहे है जैसे झमरा, खमतरा, सर्रा, साथ ही कई ग्रामो में जो बाढ़ से ज्यादा नुकसान हुआ एवं कुछ ग्राम ऐसे है जो ब्यारमा एवं सर्रा के नजदीक जिनमे कुदपुरा, सरसेला, देवरी शंकर, बोरिया, में किसानों की फसलों का अधिक नुकसान हुआ है कुछ सर्वे सूची में नही मेने एसडीएम तेंदूखेड़ा को सर्वे सूची में नाम जोड़कर सर्वे कराने केलिए बोला है उन्होंने कहा कि जल्द ही पटवारी को भेजकर सर्वे कराएंगे। साथ मे रघुनाथ यादव, मंगल सिंह नीलेश यादव, अमित जैन, सुनील मरकाम, अनिल यादव आदि उपस्थित रहे।



