ये रिश्ता क्या कहलाता है” के फेम एक्टर करण मेहरा गिरफ्तार, पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत
मुम्बई। पॉपुलर टीवी शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में नैतिक सिंघानिया का किरदार निभा कर फेमस हुए एक्टर करण मेहरा को पुलिस ने सोमवार रात को गिरफ्तार कर लिया है।। करण की पत्नी और एक्ट्रेस निशा रावल ने विवाद के बाद गोरेगांव एरिया में करण मेहरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मुंबई पुलिस के मुताबिक प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है।
शादी में दिक्कतों को लेकर आई थीं खबरें
निशा और करण की बात करें तो पिछले दिनों दोनों की शादी में दिक्कत को लेकर खबरें आई थीं. हालांकि, निशा रावल ने इस तरह की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था. निशा ने कहा था कि ये सच नहीं है. निशा और करण 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे. उन्हें इस शादी से एक बेटा भी है. बेटे का नाम कविश है. निशा सोशल मीडिया पर अक्सर बेटे के साथ वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. करण और निशा की जोड़ी को भी फैंस काफी पसंद करते रहे हैं।
वर्क फ्रंट पर, करण ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में सात सालों तक लीड रोल में नजर आए थे. उन्होंने नैतिक सिंघानिया का किरदार निभाया था. शो में हिना खान के अपोजिट रोल में थे. करण मेहरा शो से बेहद हिट हो गए थे. फिलहाल इस शो में मोहसिन खान और शिवांगी जोशी लीड रोल प्ले कर रहे हैं. बता दें कि करण ने बिग बॉस 10 में भी हिस्सा लिया था. वहीं निशा रावल की बात करें तो वो शो शादी मुबारक, केसर और मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की में नजर आ चुकी हैं।