मध्य प्रदेश

बाउंड्रीवाल पर गिरा यूकेलिप्टस पेड़, शहर में दो घण्टों तक छाया ब्लैक आउट

हाइड्रोलिक मशीन, जेसीबी मशीन की मदद से पेड़ की टहनियों की छंटाई
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
मंगलवार को सुबह लगभग ग्यारह बजे गोपालपुर बिजली फीडर से जुड़े क्षेत्र पुलिस वायरलैस सेंटर वार्ड क्रमांक 4 रायसेन के नजदीक बाउंड्री वाल पर अचानक यूकेलिप्टस पेड़ जा गिरा। जिससे गोपालपुर बिजली फीडर से जुड़े क्षेत्र में करीब दो घण्टे तक ब्लैक आउट छाया रहा। इस मामले की सूचना पर सिटी जेई मनीष कुमार श्रीवास्तव टीम लेकर मौके पर पहुंचे। करीब 2 घण्टों तक बिजली मरम्मत कार्य चलता रहा। इसी बीच बिजली लाइन पर गिरे पेड़ की शाखाओं की कटाई कराने नगर पालिका रायसेन की एक हाइड्रोलिक मशीन एक जेसीबी मशीन मदद के लिए बुलानी पड़ी।लाइनमैनों और हेल्परों द्वारा पेड़ की डालियों की कटाई कर उन्हें बिजली लाइन, बाउंड्रीवाल से अलग अलग कर बिजली सिस्टम को बहाल लगभग 2 घण्टों में किया। इसके बाद ही बिजली बहाल हो सकी। भारी गर्मी उमस भरी तपन दोपहर के समय लाइट कटौती लोगों पर भारी पड़ी।

Related Articles

Back to top button