परेशान महिलाओं ने नारेबाजी कर कलेक्ट्रेट कार्यालय के मेनगेट पर दिया धरना
वार्ड 12 पटेलनगर में अधूरे पड़े नाले सड़क से परेशान हैं रहवासी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। रायसेन शहर के वार्ड नम्बर 12 पटेलनगर में लंबे अरसे से अधूरी पड़ी सड़क और नाला निर्माण नहीं होने से रहवासी परेशान हैं। रहवासियों और महिलाओं के सब्र का बांध फूट पड़ा। समस्या से परेशान महिलाएं रहवासी मंगलवार को सुबह रैली निकाल जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। कोमल बाई अहिरवार, रतन सिंह, प्रीतम सिंह, अमर सिंह ठाकुर आदि ने समस्या बताते हुए कहा कि अधूरे पड़े नाले में बारिश का गंदा पानी जमा हो चुका है। इस गंदे पानी में आसपास खेलते समय मोहल्ले के बच्चे गिर जाते हैं। किसी रोज कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है। नपा परिषद रायसेन के अधिकारियों को कई शिकायतें कर चुके हैं। लेकिन तकनीकी निर्माण शाखा के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगे हैं। अधूरी पड़ी सड़क से भी रहवासियों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बाद में परेशान लोगों महिलाओं ने कलेक्टर अरविंद दुबे के नाम संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर मकसूद अहमद खान, नपा सीएमओ सुरेश दत्त शर्मा को सौंपा गया है। इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर खान का कहना है कि हमको वार्ड 12 पटेलनगर के लोगों ने अधूरी सड़क नाला निर्माण कराए जाने ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन को नपा प्रशासक एवं कलेक्टर अरविंद दुबे के पास अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।