मध्य प्रदेशराजनीति

हर घर तिरंगा, हर मन तिरंगा’–भाजपा की बैठक में कार्यकर्ताओं को सौंपा राष्ट्रभक्ति का दायित्व

भाजपा जिला स्तरीय बैठक संपन्न
रायसेन। भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का आयोजन आगामी पार्टी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम में मंचासीन जिला महामंत्री रविंद्र विजयवर्गीय, नेपाल सिंह राजपूत, राजेश पंथी, समर्पण निधि के सह प्रभारी केशव पटेल, जिला उपाध्यक्ष राकेश तोमर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष अजय जाट, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नगर, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सिद्दीक सिद्दकी, गायत्री नगरिया, कार्यालय मंत्री जीतू ठाकुर सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक का कुशल संचालन राकेश तोमर ने किया, वहीं बैठक के अंत में आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री रविंद्र विजयवर्गीय द्वारा किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि यह कामकाजी बैठक पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की सफलता हेतु आयोजित की गई है। उन्होंने निर्देशित किया कि 10 अगस्त से 14 अगस्त तक जिले के प्रत्येक मंडल में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, 13 से 15 अगस्त तक सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराएं और 15 अगस्त की शाम को सम्मानपूर्वक तिरंगे को उतारकर सुरक्षित स्थान पर रखें।
राकेश शर्मा ने आगे कहा कि 12 से 14 अगस्त तक स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्थलों, युद्ध स्मारकों और स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े चिन्हित स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए एवं पुष्पांजलि अर्पित की जाए। इसके अतिरिक्त, 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया जाए, जिसके अंतर्गत जिले भर में मौन जुलूस निकाला जाए। यह जुलूस उपयुक्त बैनर्स व प्लेकार्ड्स के साथ निकाला जाएगा।
बैठक में समस्त मंडल अध्यक्ष, मोर्चा पदाधिकारी एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर सभी कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह व ऊर्जा का संचार देखने को मिला।

Related Articles

Back to top button