मध्य प्रदेश

शहर की अंग्रेजी शराब दुकान पर आबकारी नीति व नये नियमों की हो रही अनदेखी

आबकारी शराब ठेकेदार की मनमानी लापरवाही के चलते शराब के शौकीनों को नहीं दिए जा रहे बिल
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। शहर के भोपाल रोड़ नये बस स्टैंड के सामने स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के संचालक व आबकारी ठेकेदार मनीष शिवहरे द्वारा हाल ही में प्रदेश शासन जिला आबकारी विभाग रायसेन द्वारा नियम नीति में बदलाव करते हुए सुराप्रेमियों को शराब क्रय करने के एवज में उन्हें तत्काल बिल दिए जाने को कहा गया है। लेकिन शराब दुकान के ठेकेदार शिवहरे द्वारा शासन के नये नियम नीतियों का उल्लंघन किया जा रहा है । जिससे शराब के ग्राहक भी बिलों के न मिलने से बेहद परेशान हैं। इसके अलावा आबकारी शराब ठेकेदार शिवहरे के ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा बॉटल हाफ और पाव की बोतलों पर शासन के प्रिंट रेट पर बेचने की बजाय महंगे दामों में धड़ल्ले से बेची जा रही है।कमोवेश यही हालत साँची की अंग्रेजी शराब दुकान के बने हुए हैं।
जिला मुख्यालय के आसपास गांवों में परोसी जा रही विभाग के अधिकारी बने खामोश……
बताया जा रहा है कि आबकारी शराब ठेकेदार द्वारा ठेके में होने घाटे की पूर्ति के लिए गांव-गांव कमीशन एजेंट नियुक्त कर दिए गए हैं। जो गांव गांव में घटिया व सस्ती शराब शराब के शौकीनों को परोसते हैं। नशेड़ियों की गाली गलौज व बेहूदा किस्म की हरकतों से गांवों की फिजा अब खराब होने लगी है। यह शराब ठेकेदार शिवहरे के कर्मचारी जीपों में शराब की पेटियों को लादकर गांवों में तैनात कमीशन एजेंटों के ठिकानों पर पहुंचा देते हैं। जिससे शराब ठेकेदार की जमकर मोटी कमाई होने लगी है। यह सब कुछ कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों की सांठगाँठ से संभव हो रहा है। शराब के शौकीन जीतमल, प्रेमनारायण पप्पू सोनी, अनवर खान, निरंजन यादव, धुर्व सिंह, विष्णु सिंह आदि ने जिला आबकारी विभाग रायसेन में आवेदन देकर प्रिंट एमआरपी रेट से ज्यादा कीमत में बिक रही शराब की जांच कर अंकुश लगाने की मांग की है। शराब दुकान का नियम सुबह 8 से शाम 9 बजे का है। लेकिन नियमों को ताक पर रखकर सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक अंग्रेजी शराब दुकान खुली रहती है।

Related Articles

Back to top button