न्यू बस स्टैंड उमरिया पान में अव्यवस्था का आलम, अवैध वाहन पार्किंग की नही हो रही चालानी कार्यवाही
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान।
उमरिया पान । न्यू बस स्टैंड उमरिया पान में यात्रियों के लिए बनाया गया नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय एवं प्रसाधन के सामने दर्जनों वाहनों की अवैध पार्किंग की जा रही है जिससे यात्रियों को पता ही नहीं चलता की यहां प्रसाधन की सुविधा उपलब्ध है। न्यू बस स्टैंड में हो रहीअवैध पार्किंग के चलते सबसे बड़ी समस्या से बस ऑपरेटरों की है क्योंकि बस स्टैंड में बस खड़ी करने में समस्या हो रही है। न्यू बस स्टैंड मैं अवैध वाहनों की पार्किंग जैसे ऑटो, पिकअप, लोडर अन्य सभी प्रकार के वाहन खड़े किए जा रहे हैं। और बस स्टैंड के चारो तरफ से हाथ ठेला वाले खड़े रहते है। बस स्टैंड तो बना है लेकिन स्थानीय प्रशासन ध्यान नही दे रहा। इस कारण से बस स्टैंड में बसें खड़ी होने के लिए जगह ही नहीं बचती। जब बस ड्राइवर से हमारे संवाददाता ने बात की आप बस स्टैंड पर बस क्यों नहीं खड़ी करते तो उन्होंने बताया कि न्यू बस स्टैंड में बस खड़ी करने के लिए जगह ही नहीं बचती। और बस स्टैंड मे हो रही अवैध पार्किंग की बजाए से हम झंडा चौक में बस खड़ी कर रहे हैं। इस कारण से उमरिया पान के नागरिकों को जाम की स्थिति से गुजरना पड रहा है। इसी समस्या से निजात पाने के लिए प्रशासन ने अस्थाई बस स्टैंड का निर्माण कराया था जिससे ग्रामीणों को इस जाम की समस्या से छुटकारा मिल सके। लेकिन न्यू बस स्टैंड मे आज भी अवैध पार्किंग की जा रही है । बार बार ग्रामीणो की जनसमस्या को लेकर समाचार पत्रों मैं बड़ी प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित किये जा रहे है लेकिन प्रशासन के कानो मे जू तक नही रेंगती। नगरवासियो ने उमरिया पान थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा से मांग की है कि न्यू बस स्टैंड में हो रही अवैध पार्किंग बंद करा कर वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही करते हुए उन्हें सख्त हिदायत दी जाए की बस स्टैंड में अपनी गाड़ी ना खड़ी करें। जिससे बस स्टैंड बस खड़ी हो सके। और इस जाम की समस्या से उमरिया पान के नागरिकों को निजात मिले।