मध्य प्रदेश

चोर चुरा ले गए बोलेरो गाड़ी थाना प्रभारी खरगापुर को दिया शिकायती पत्र

रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
टीकमगढ़।
विगत रात्रि बोलेरो चोरी होने के कारण आशीष यादव तनय आनंद सिंह यादव निवासी खरगापुर ने थाना प्रभारी खरगापुर को शिकायती आवेदन पत्र दिया है जिस में उल्लेख किया गया है मेरी एक बोलेरो गाड़ी चोरी हो गई है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 95 एच 1882 है जो रात को लगभग 12:00 बजे के बाद चोरी हो गई है जिस के संबंध में थाना प्रभारी से मामले में गंभीरता बरतते हुए बोलेरो सहित चोर को पकड़ने की गुहार प्रार्थी द्वारा लगाई जा रही है। वही प्रार्थी द्वारा कुछ व्यक्तियों के ऊपर शक किया जा रहा है जिसमें सुनील रूसिया, हरि, रमेश पारीछत निवासी खरगापुर के हैं और इन लोगों से पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है जिससे चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले लोगो की पहचान करके चोरों को पकड़ने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button