मध्य प्रदेश

सेवानिवृत शिक्षकों का हुआ विदाई समारोह

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । शासकीय हाई स्कूल ऊमरखोह में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक रामविशाल खरे एवं मा शाला उमरखोह में पदस्थ प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर संयुक्त रूप से विदाई समारोह शाला के शिक्षकों, शिक्षिकाओं स्टॉफ के सदस्यों द्वारा आयोजित किया गया।
संस्था के प्राचार्य एमएल बघेले एवं शिक्षक राजेश साहू एवं स्टॉफ के कमलेश गुप्ता, बलवीर साहू, रघुवीरसिंह लोधी, अरविंद साहू, लक्ष्मी कुशवाहा, बिंदु सराठे, साधना शर्मा, वीरेंद्र मिश्रा इत्यादि के द्वारा भी दोनों शिक्षकों का शाल श्रीफल एवं वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
वर्षो संस्था में सेवाएं देने वाले शिक्षक रामविशाल खरे एवं सन्तोष मिश्रा की सम्मानपूर्वक विदाई देते समय बीएसी अनिल चौहान, सरपंच महाराजसिंह लोधी, जनशिक्षक अजय ठाकुर, राकेश पराशर एवं विकासखंड से अन्य शिक्षक साथी कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अतिथियों एवं शाला के विद्यार्थियों द्वारा भी सेवानिवृत्त दोनों शिक्षकों का उपहार देकर सम्मान करते हुए भावपूर्ण विदाई दी।

Related Articles

Back to top button