आकाश साहू बने हिंदू युवा सेवा दल के अध्यक्ष

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । गत रात्रि पंचमुखी हनुमान मंदिर पर एक अति आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पंचमुखी हनुमान जी महाराज के सानिध्य में हुई बैठक में हिंदू समाज के कई विषय पर चर्चा हुई और सर्व समिति से आकाश साहू को हिंदू युवा सेवा दल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राजाबाबू सेन ने किया मुख्य रूप से हिंदू युवा सेवा दल के संचालक संरक्षक मौजूद रहे। संरक्षक चंद्रमोहन साहू ने मार्गदर्शन देते हुए सेवा के विषय में बताया वहीं अभिषेक लोधी ने सेवा सुरक्षा और संस्कार के विषय में जागृत किया। विशेष रूप से नवल किशोर यादव बबलू भैया ने सनातन धर्म से जुड़े हुए हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर योगदान के लिए सभी को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूपचंद्र मोहन साहू, नवलकिशोर बबलू यादव, प्रदीप यादव, गुलाब रजक, संजू बाबा, हरि नामदेव, अभिषेक लोधी, किशन घोषी, राहुल कुशवाह, गगन नेमा, मनीष जैन, अजय यादव, शुभम चौरसिया, नीरज माली, गोलू सोनी, संजय घोषी, सोनू रजक, डीके, अमन ठाकुर, रवि नामदेव, सोनू पाटकर, शुभम राजपूत, सत्यम नेमा, आयुष्मान पाठया, आदर्श यादव, आयुष नेमा, अभिषेक साहू, नमन साहू, संदीप साहू आदि।