मध्य प्रदेश

नेशनल लोक अदालत: प्रकरणों का निपटारा करवाने पर कोर्ट से वापस मिली फीस

विभिन्न मामलों के निपटारे के लिए सुनवाई में रखे प्रकरण
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। शनिवार को जिला अदालत सहित जिले की तहसीलों को कोर्ट परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन के तत्वावधान में नेशनल लोक अदालत लगाई गई।
लोक अदालत में प्रकरणों का निपटारा करवाने पर कोर्ट फीस वापस मिली। जिला न्यायालय परिसर में शनिवार को सुबह 11 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन । जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओंकार नाथ सीजेएम वर्षा मैडम, मजिस्ट्रेट राजेश यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव संगीता यादव, जिला लोक अभियोजक ओमप्रकाश सोनी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिमल कुमार जैन, विन्यकान्त चतुर्वेदी, विजय कुमार धाकड़ एडवोकेट, एसएन शर्मा आदि नेशनल लोक अदालत की विधिवत शुभारंभ किया।उन्होंने लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण करने के लिए पक्षकारों से अपील की है कि वे अपने राजीनामा योग्य लंबित या प्री-लिटिगेशन प्रकरण को लोक अदालत में आपसी समझौते के माध्यम से राजीनामा के आधार पर प्रकरण का निराकरण करा सकते हैं।
जिला न्यायालय में पदस्थ सभी न्यायिक अधिकारियों के द्वारा न्यायालय में लंबित प्रकरणों को चिह्नित कर लोक अदालत में रैफर किया गया है। साथ ही न्यायालय में लंबित प्रकरणों के लिए विशेष बैठक आयोजित करने के न्यायिक अधिकारियों को आदेश दिए हैं। लोक अदालत के संयोजक, विशेष न्यायाधीश अशफाक एहमद खान ने बताया लोक अदालत में प्रकरणों के निपटारा कराने पर पक्षकारों द्वारा अदा की गई कोर्ट फीस वापस मिली।
लोक अदालत की सचिव संगीता यादव, जिला न्यायाधीश ओंकार नाथ ने बताया राजीनामा योग्य व बैंक रिकवरी के प्रकरण का निराकरण किया गया।जाएगा। लोक अदालत में लंबित जिला विधिक सहायता सचिव संगीता यादव ने बताया जो पक्षकार लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण करवाए, उन्हें मुफ्त पौधे वितरित किए गए ।

Related Articles

Back to top button