मध्य प्रदेश
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने किया गोपीसुर सतकुंडा में बाढ़ रक्षित दीवार का भूमिपूजन, अनुमानित लागत 13 लाख 18 हजार होगी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। शनिवार को दोपहर प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं सांची सीट के वरिष्ठ बीजेपी नेता डॉ प्रभुराम चौधरी गोपीसुर सतकुंडा पहुंचे। उन्होंने यहां लगभग 13.18 लाख की लागत से बाढ़ रक्षित दीवार निर्माण के लिए विधिवत भूमिपूजन की। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने ग्रामीणों को सभा में संबोधित करते हुए कहा कि साँची विस क्षेत्र के चहुंमुखी विकास कराने की जबावदारी मेरी है। पूरी प्राथमिकता से विकास के मामले में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। इस अवसर पर जनपद पंचायत साँची के अध्यक्ष एस मुनियन, मलखान सिंह मीणा, युवा नेता राकेश शर्मा रायसेन नगर मंडलाध्यक्ष आदित्य जीतू शर्मा, एसडीएम एलके खरे, प्रवीण त्रिपाठी आदि उपस्थित हुए। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कन्याओं की पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।