प्रथम श्रावण सोमवार को शिवालयो मे बोल बम के लगे जयकारे, हुआ भोले का श्रृंगार

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । पहले सावन सोमवार को सभी शिवालयो मे सनातनी हिन्दू भक्तो ने भगवान शंकर का श्रृंगार कर बोल बम के जयकारे लगाये और उन्हे बिल्व पत्र, धतूरा फल, फूल मीठा शमी चावल आदि अर्पित कर उनकी भक्ति भाव से पूजा अर्चना आरती अनुष्ठान कर प्रसाद अर्पण किया। गौरझामर के महाराणा प्रताप नगर , बस सटेंड के शिव मंदिर, बजरिया के शिवालय तथा गुगवारा हाता के शिव पार्वती मंदिर मे प्रथम श्रावण सोमवार के पुनीत पावन अवसर पर विशेष पूजा अर्चना जलाभिषेक व प्रसाद वितरण के कार्यक्रम आयोजित किये गये। मंदिरो की साफ सफाई कर सजावट व विधुत साजसज्जा की गई तथा दिन भर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों सम्पन्न किये गये बरकोटी के प्रसिद्ध मतंगेश्वर महादेव मंदिर मे शिव भक्तो की भारी भीड उमड पडी वहां पर दर्शन व जलाभिषेक का सिलसिला दिन भर चलता रहा बरकोटी मे श्रृध्दालुओ की भारी भीड से मेला जैसा लग गया, शिवमंदिरो मे शाम व रात में भजन कीर्तन लोकभजन लोकगीत आदि के कार्यक्रम होते रहे।


