शासकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को दिया गया मत्स्य मत्स्य पालन प्रशिक्षण
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा। गुरुवार को शासकीय महाविद्यालय साईंखेड़ा मे स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को मत्स्य पालन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में साईंखेड़ा मत्स्य समिति के अध्यक्ष कन्हैया कहार, उपाध्यक्ष बलराम कहार एवं सदस्य सुनील कहार, अजय कहार, टीकाराम कहार, संतोष कहार, घनश्याम कहार द्वारा विद्यार्थियों को मत्स्य पालन की बारीकियों से अवगत कराया गया। कन्हैया कहार ने बताया कि सर्वप्रथम तालाब को मछली के लिए तैयार किया जाता है सर्वप्रथम तालाब की सारी गंदगी को साफ किया जाता है तत्पश्चात स्वच्छ तालाब में मछली के बीज डाले जाते हैं कुछ समय पश्चात उनके एक- डेढ़ इंच लंबा होने पर तालाब में छोड़ दिया जाता है एवं उनके भोजन की व्यवस्था की जाती है। भोजन में खारी, मछली का दाना, घर का बचा हुआ भोजन आदि भी दिया जा सकता है। सही आकार एवं वजन होने पर जाल के माध्यम से पकड़ कर बाजार के लिए तैयार मछली को विक्रय के लिए बाजार में उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार मत्स्य पालन आजीविका का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। प्रशिक्षण के दौरान प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत नेमा, कार्यक्रम संयोजिका डॉ संगीता यादव, पत्रकार कमलेश अवधिया, अभिषेक ऐडे, डॉक्टर शिल्पा शर्मा, डॉ हर्षित द्विवेदी, मनमोहन मालवीय, डॉ संदीप दीक्षित, पुष्पेंद्र पटेल , कृष्णकांत डेहरिया, डॉ अनीता वर्मा, देवेंद्र विश्वकर्मा, एवं सुरेंद्र मिर्धा, राहुल साहू, बृजेश मिर्धा, ओमप्रकाश उपस्थित रहे । बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया।