मध्य प्रदेश

आनंददायी नवाचारों से बढ़ रहा आकर्षण, प्रोत्साहन और नियमित उपस्थिति

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा
साईंखेड़ा । गुरुवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय सलगापुर में आयोजित “हैप्पी बर्थडे “कार्यक्रम में पंडित वीरेंद्र फौजदार ने कहा कि इस विद्यालय में सदा ही बालकों एवं पालकों को विद्यालय से जोड़ने के “नवाचार” किए जाते हैं| आज जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों का जन्मदिन मनाया गया उससे बच्चों का विद्यालय के प्रति आकर्षण बढ़ेगा, उपस्थिति नियमित होगी तथा आनंददायी शिक्षण को बढ़ावा मिलेगा
स्मरणीय है कि विद्यालय द्वारा प्रत्येक माह की अंतिम बाल- सभा में, उक्त माह की जन्म दिनांक वाले सभी विद्यार्थियों का जन्मदिन एक साथ मनाया जाता है| इस बार “हैप्पी बर्थडे “कार्यक्रम में आमंत्रित पंडित वीरेंद्र फौजदार द्वारा कुमारी रागनी रजक, मीनाक्षी ओझा, जानकी कहार तथा हरीश रजक को पुष्प माला पहनाकर केक कटवाया गया तथा गिफ्ट में सुंदर यूनिफॉर्म प्रदान की गई| विद्यालय के उक्त कार्यक्रम में संजय पाठक, गिरीश फौजदार, प्रशांत फौजदार, नीरज फौजदार, फूलवती ठाकुर, परसोत्तम ओझा, आशा ओझा तथा शिक्षक पंडित विपिन फौजदार, ओम प्रकाश ठाकुर, हरिओम कौरव सहित विद्यार्थी उपस्थित थे|

Related Articles

Back to top button