खेल स्टेडियम में कराया फुटबाल मैत्री मैच, दोनों टीमें रहीं बराबर, फुटबाल के खिलाड़ियों का दर्शकों ने हौसला अफजाई
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। पुलिस झंडा दिवस एवं शहीद स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में दो टीमों के बीच मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच कराया गया। मैच शनिवार को दोपहर खेल स्टेडियम में टीम ए और बी के बीच खेला गया। फुटबॉल मैच प्रतियोगिता, का आयोजन रायसेन जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, एएसपी अमृत मीना के आदेश पर कराया गया। शनिवार को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक दोनों टीमों के बीच फुटबाल का मैत्री मैच कराया गया।खिलाड़ियों से परिचय एएसपी मीणा जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी द्वारा किया गया।
जिला खेल परिसर रायसेन स्टेडियम पर एक मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें जिला फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र रायसेन की टीम ए, एवं टीम बी के मध्य फुटबाल मैच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक गोल किए , टीम ए की तरफ से देवांग चक्रवर्ती ने एक गोल किया एवं टीम बी की तरफ से शुभम लोधी ने एक गोल किया । इस तरह मैच ड्रा होने की वजह से दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीना एवं रक्षित निरीक्षक पुलिस बीएस चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और हौसला अफजाई किया। शनिवार को शाम 5 बजे इन सभी फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी जी जिला फुटबॉल प्रशिक्षक व्ही. एस. बुंदेला एवं बहुत सारे खिलाड़ी मौजूद रहे।