मध्य प्रदेश

सब्जी फल मार्केट को सांची रोड से हटाकर महामाया चौक में किया शिफ्टआमजनों को हाइवे पर रोजाना लगने वाले जाम से मिली निजात

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
जिला व पुलिस प्रशासन के आदेश पर कोविड केयर सेंटर इंडियन चौराहे पर नेशनल हाईवे 146 फुटपाथ पर लगने वाले फल सब्जी के हाथ ठेले वालों को शनिवार को सुबह महामाया चौक में शिफ्ट कर दिया गया है। शनिवार को दोपहर बाद इंडियन चौराहे से लेकर नगर पालिका परिषद कार्यालय तक हाइवे खुला खुला सा नजर आया। मालूम हो कृषि उपज मंडी में इन दिनों जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांव कस्बों से धान उपज से भरे ट्रेक्टर ट्रालियों की आवक बढ़ जाने से सड़क जाम लग रहा था।हाइवे पर से ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने के उद्देश्य से एक दिन पहले शुक्रवार को दोपहर कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, एसपी विकास कुमार शाहवाल के निर्देश पर एसडीएम एलके खरे, एसडीओपी अदिति भावसार तहसीलदार अजय प्रताप सिंह पटेल ने मौके पर पहुंचकर सब्जी फल दुकानदारों को समझाइश दी थी। इसी का नतीजा यह हुआ कि महामाया चौक में व्यापारियों द्वारा व्यवस्थित तरीके से लगा ली गई है।

Related Articles

Back to top button