मध्य प्रदेश

उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए समाजसेवी मनोहरलाल मेहरा का दिल्ली में समारोहपूर्वक किया सम्मान,

समाजजनों सहित भाजपा नेताओं ने उनका हारफ़ूलों से स्वागत कर दी बधाइयां
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। रायसेन जिले के धनोरा गांव निवासी समाजसेवी व भाजपा नेता मनोहरलाल मेहरा का दिल्ली में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में ट्राफी प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। मालूम हो कि समाजसेवी मेहरा एवं उनकी धर्मपत्नी व आनंद नगर पटेल नगर मित्र मंडली द्वारा कोरोना काल में परेशान जरूरतमंदों के लिए भोजन नाश्ता ठंडा जल उपलब्ध कराने में लोगों उत्कृष्ट सेवा कर सराहनीय भूमिका निभाई है। उनकी इस उपलब्धि पर मित्रजनों और भाजपाइयों ने खुशी जाहिर कर बधाई दी है।
समाजसेवी मेहरा ,धर्मपत्नी सम्मानित…..
दिल्ली में आयोजित एक गरिमामय समारोह में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, भोपाल भास्कर समूह के डायरेक्टर गिरीश अग्रवाल, सुप्रसिद्ध कवि सुरेंद्र शर्मा कन्स्ट्रक्शन क्लब ऑफ इंडिया न्यू दिल्ली द्वारा समाजसेवी मनोहर मेहरा व उनकी धर्मपत्नी को एक एक ट्राफी और प्रमाण पत्र उत्कृष्ट समाजसेवा के लिए सम्मानित कर दी बधाई।
भूखे गरीब मजदूरों की सच्ची जनसेवा
धनोरा रायसेन जिले के समाजसेवी मनोहर लाल मेहरा ने मीडिया कर्मियों को चर्चा में बताया कि मैंने घर के बड़े बुर्जुगों से संस्कार ग्रहण करते हुए शुरू से ही जनसेवा करने का लक्ष्य बनाया है। उसे जीवन भर यूं ही करता रहूंगा।ऐसा करने से मेरे मन को सुख शांति व सुकून मिलता है। इनको उत्कृष्ट समाजसेवा के क्षेत्र में अवार्ड मिलने पर जिले के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, सहकारिता एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, गोविंदपुरा सीट भोपाल की भाजपा विधायक दीदी कृष्णा गौर, मनोज कुशवाह गोपालपुर, कमलेश मेहरा जमना सेन, बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ जेपी किरार, राकेश शर्मा, आदित्य मोनू शर्मा आदि ने बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button