मध्य प्रदेश

वन विभाग-पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई : अवैध परिवहन करते हुए पुलिस और वन विभाग की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार

सुल्तानपुर के जंगलों में सागौन के पेड़ों की कटाई कर परिवहन जोरों पर, लकड़ी तस्कर हुए मालामाल, वनकर्मियों की गठजोड़ कई मर्तबा हो चुकी है उजागर
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
सामान्य वन मण्डल ओबेदुल्लागंज के अंतर्गत सुल्तानपुर- चिलवाहा रेंज के अंतर्गत पुलिस और वन विभाग ने गस्ती के दौरान संयुक्त कार्रवाई कर अवैध लकड़ी सहित एक वाहन को पकड़ा है। देर रात गस्ती के दौरान पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में एक कार को जाते हुए देखा, जिससे पुलिस को शक हुआ की वाहन में कोई अवैध वस्तु की तस्करी की जा रही है। इसके बाद पुलिस प्रशासन और वन विभाग ने गाड़ी का जैसे ही पीछा शुरू किया वैसे ही वाहन चालक तेज गति से भागने लगा। जिसे पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों ने चिलवाहा के पास गाड़ी चालक को रोका लिया। गाड़ी रोकने के बाद जब इससे पूछताछ की गई और गाड़ी की तलाशी ली तो पुलिस को अवैध सागौन सिल्लियां मिली। इसके बाद विभाग ने गाड़ी सहित उक्त व्यक्ति को वन विभाग लाया गया। व्यक्ति से पूछताछ के बाद उसने अपना नाम तुलसी विश्वकर्मा रायसेन निवासी बताया और अवैध रूप से लाई गई छोटी बड़ी 48 सागौन लकड़ी को चंपानेर गांव से लाया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इससे पहले भी वह अवैध रूप से सागौन की लकड़ियों को इसी रास्ते से कई बार लाया है। वन कर्मचारियों ने बताया कि सागौन फर्नीचर बनाने के काम आता है। वन विभाग एसडीओ रुही हक ने बताया कि अवैध परिवहन करते तुलसीराम विश्वकर्मा रायसेन को पकड़ा गया है। वन अपराध अधिनियम के अंतर्गत अवैध परिवहन की धारा 1969-41 के तहत कार्रवाई की गई है। जिसमें वाहन को जब्त कर राजसात की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button