वाहनों पर प्रेस शब्द का दुरूपयोग एवं फर्जी पत्रकारों की जांच कर कार्यवाही की मांग
सिलवानी। शुक्रवार को वाहनों पर प्रेस शब्द का दुरूपयोग एवं फर्जी पत्रकारों की जांच कर कार्यवाही की मांग को लेकर प्रेस क्लब सिलवानी ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम एसडीएम संघमित्रा बौद्ध को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि इन दिनों क्षेत्र में तथाकथित फर्जी पत्रकार वाहनों पर प्रेस लिखकर दुरूपयोग कर रहे है। प्रेस लिखे इन वाहनों को पुलिस रोकने एवं कार्यवाही करने से बचती है। जबकि कुछ फर्जी पत्रकार अपने वाहन पर प्रेस लिखकर रोव दिखाकर अवैध कारोबार संचालित कर रहे है। किराये से चलने वाले वाहनों पर भी प्रेस लिखा हुआ है। जिससे लोकतंत्र के चैथे स्तंभ की छबि धूमिल हो रही है।
प्रेस क्लब ने मांग की है कि प्रेस लिखे सभी वाहनों की जांच कर, पत्रकार को समाचार पत्र, या न्यूज चैनल से जारी नियुक्ति पत्र एवं परिचय पाये जाने पर ही वाहन पर लिखने की छूट दी जावे। उपसंचालक जनसंपर्क विभाग रायसेन कार्यालय में दर्ज पत्रकारों की सूची भी सभी कार्यालय को प्रेषित की जावे। ज्ञापन सौंपने वालों में दिनेश चौरसिया, महेन्द्रपाल यादव, फेलउल्ला खान, शुभम साहू, गजेन्द्र गुप्ता, शिवकुमार रघुवंशी आदि प्रमुख है।