वन कर्मियों ने लहलहाया परचम, गोल्ड व कांस पदक पर जमाया कब्जा

टीटी नगर स्टेडियम में संपन्न हुई प्रतियोगिता
सिलवानी। भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में 28 वी राज्य स्तरीय वन खेलकूंद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में सामान्य वन मंडल रायसेन की रेंज सिलवानी से 3 तथा गढ़ी से 1 देवरी से 1 प्रतिभागी ने हिस्सा लेकर गोल्ड, सिल्वर व कांस पदक पर कब्जा जमाया। पदक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विभागीय अधिकारियो, कर्मचारियों, मित्रो, परिजनो ने शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
सामान्य वन मंडल रायसेन के सिलवानी के वन परिक्षेत्र अधिकारी महेंद्र कुमार पालेचा, वन रक्षक कल्पना गौड़, दीनानाथ श्रीवास्तव, आनंद्र ठाकुर तथा गढ़ी रेंज से वनपाल मुक्ता विश्वकर्मा ने 28 वी राज्य स्तरीय वन खेलकूंद प्रतियोगिता में सहभागिता करते हुए बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड, कांस व सिल्वर पदको पर कब्जा जमाया। वन परिक्षेत्र अधिकारी महेंद्र पालेचा ने 25 व 10 किलो मीटर दौड़ में गोल्ड पदक प्राप्त किया। जबकि 15 सौ मीटर में सिल्वर तथा 5 हजार मीटर मैराथन में कांस पदक प्राप्त किया। जबकि वन रक्षक कल्पना गौड़ ने 25 किलो मीटर साईकिलिंग में 2 गोल्ड मेडल तथा मैराथन में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इसी तरह वन रक्षक आंनद्र ठाकुर ने डिस्कस थ्रो में सिल्वर पदक प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त वन रक्षक दीनानाथ श्रीवास्तव ने सीनियर बेडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में चतुर्थ स्थान हासिल किया, साथ ही रायफल शूटिंग में प्रदेश में 5 वा स्थान प्राप्त किया। सिलवानी रेंज के अतिरिक्त गढ़ी रेंज में वनपाल के पद पर पदस्थ्य मुक्ता विश्वकर्मा ने भी 28 वी राज्य स्तरीय खेलकूंद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उन्होने पावर लिप्टिंग में 2 गोल्ड तथा दौड़ में 2 सिल्वर पदक प्राप्त किए। गोल्ड, सिल्वर व कांस पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को डीएफओ प्रतिभा शुक्ला, उप वन मंडल अधिकारी इंदर सिंह बारे, मौहम्मद तारिक, राकेश राय, निखलेश राय, फैज खान आदि ने शुभकामना देते हुए उल्लवल भविष्य की कामना की।



