लोडिंग वाहन के अगले पहिए हाइवे बायपास सड़क पर धँसे
घटिया पेंचवर्क की खुली पोल
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। शहर से गुजरे नेशनल हाईवे 46 हो अथवा रामसिया से गोपालपुर बाईपास जोड़ की सड़क हो। ठेकेदार द्वारा घटिया सड़क निर्माण किए जाने से जब चाहे मालवाहक भारी वाहनों के आवागमन से साइडों से लेकर सड़क धंस जाने एक जटिल समस्या बन चुकी है। हाल ही में पिछले महीनेभर पहले प्री मानसून की बारिश की वजह से तुलसी ग्रीन ढाबा गोपालपुर बायपास जोड़ की उखड़ गई थी। इसका पेंचवर्क लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया था। लेकिन पेंचवर्क इतना घटिया निर्माण कराया गया है कि मंगलवार को सुबह लगभग 8 बजे भोपाल से विदिशा जाने के लिए 14 चक्के का लोडिंग वाहन गुजरा। इस मालवाहक वाहन के अगले 4 पहिए इस घटिया निर्माण बायपास की सड़क में धंस गए। ड्राइवर की भारी मशक्कत और कवायद से बायपास की सड़क के गहरे गड्ढे से बाहर निकाला जा सका। इसमें सुबह सैर सपाटे पर घूमने जाने वाले लोगों ने भी भरपूर मदद की। लोक निर्माण विभाग के आला अफसरों से लेकर पीडब्ल्यूडी के तकनीकी अमले की लापरवाही घटिया फिलिंग पेंचवर्क की पोल दूसरी बारिश में खुल कर सामने आ गई है।एक्सपर्ट व्यू के अनुसार अगर पेंचवर्क बेहतर अनुभव तरीके से किया जाता तो आज बायपास सड़क का ऐसा हश्र नहीं होता।