धार्मिक

गुरुकुल स्कूल में गरबा कार्यक्रम, बच्चियों ने देवी गीत पर गरबा कर खूब बटोरी तालियां

रिपोर्टर : आशीष रजक, उदयपुरा
उदयपुरा। भावमग्न हो नृत्य करती देवी के विविध स्वरूपों में सजी महिलाएं और छात्राएं, उनके साथ झूमकर डांडिया नृत्य करती आधी आबादी तथा दृश्य को देख झूमते नन्हें मुन्ने बच्चे..। बुधवार की रात यह नजारा था उदयपुरा के गुरुकुल स्कूल का। शहर की नारी शक्ति जब आदि शक्ति की आराधना में थिरकी तो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
उदयपुरा तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह, थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा, नगर पंचायत सीएमओ पवन कुमार शर्मा, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सूर्यप्रकाश मिश्रा, मंडी सचिव रजनी वर्मा, शिवनारायण मालानी ने उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम की शुभारंभ गणेश वंदना, आदि शक्ति की स्तुति से हुआ।तत्पश्चात गुरुकुल संचालक रामकृष्ण श्रोत्रीय, कुलदीप बिश्नोई, प्रमोद मालानी ने उपस्थित अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। गुजराती परिधान में सजधज कर आई छात्राओं ने पहले दस टोलियों में गरबा व डांडिया किया। इसके बाद जश्न उफान पर पहुंच गया। मौजूद सभी महिलाएं झूम उठी।

Related Articles

Back to top button