सोराई रैक से मिला 500 टन डीएपी खाद, अब किसानों को डीएपी यूरिया खाद का संकट, जिले में अब एनपीके 2300 और डीएपी 850 टन उपलब्ध

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। रायसेन खाद गोदाम संजय नगर भोपाल रोड़ सहित जिले भर में खाद की आवक लगातार चल रही है। सोराई विदिशा पर लगी खाद की रैक से जिले को दो दिन में करीब 500 टन डीएपी मिला है ।जबकि 350 टन पहले से उपलब्ध है। इस तरह से जिले में 850 टन डीएपी उपलब्ध बताया जा रहा है। इसके अलावा 2300 टन से अधिक एनपीके खाद की उपलब्धता भी बताई जा रही है।वहीं मंडीदीप में लगी रैक से 600 टन यूरिया जिले को मिला है। इसके अलावा एनएफएल की रैक से भी 900 टन यूरिया जिले को मिलने वाला है। इस तरह से किसानों काे रबी सीजन की बोवनी के लिए खाद मिलता जा रहा है। हालांकि, अभी जिले में बोवनी की रफ्तार भी धीमी चल रही है। अधिकतर किसान धान की फसल की कटाई में लगे हुए है।
पलेवा की तैयारी जोरों पर …..
जिले में धान की फसल कट जाने के बाद खेत खाली होने पर पलेवा करके फिर रबी की बोवनी शुरु करेंगे। हालांकि, सोयाबीन और दूसरी खरीफ की फसलों से खाली हुए खेतों में किसान बोवनी कर रहे हैं। जिले में करीब 6 प्रतिशत के आसपास बोवनी हो चुकी है। अब आगामी दिनों में रबी की बोवनी में तेजी आने वाली है । किसानों को खाद की लगातार उपलब्धता से पलेवा कर तैयार खेतों में बोवनी में आने वाली समस्या से दो चार नहीं होना पड़ेगा।