मध्य प्रदेश
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने भोजपुर के शिवमंदिर दरबार में मत्था टेका और पूजन कर किए दर्शन
भीमबैठिका जैसी धरोहर को बारीकी से निहारा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। शुक्रवार को सुबह जिले के भोजपुर स्थित प्राचीन ऐतिहासिक शिव मंदिर में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने दरबार में मत्था टेका। साथ ही पूजा अर्चना आरती उतारकर प्रदेश की सुख समृधि और अवाम की खुशहाली की कामना देवाधि महादेव से की। इसके पूर्व जिले के कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने राज्यपाल पटेल की अगवानी कर पुष्प गुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया ।इसके तदुपरान्त राज्यपाल पटेल कलेक्टर भार्गव ने वर्ल्ड हैरिटेज भीमबैठिका का भृमण कर विश्व धरोहर की पाषाण की कलाकृति को बारीकी से देखा। उसकी जमकर तारीफ भी की।



