राज्य स्तरीय शिविर से लौटीं साक्षी यादव का महाविद्यालय में हुआ भव्य स्वागत

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । शासकीय महाविद्यालय उमरियापान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेवक साक्षी यादव कक्षा बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना का राज्य स्तरीय शिविर अमरकंटक जिला अनूपपुर में दिनांक 2 मार्च 2025 से 8 मार्च 2025 तक आयोजित किया गया था। जिसमें महाविद्यालय उमरियापान से साक्षी यादव का चयन किया गया। शिविर से वापसी पर महाविद्यालय में फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया गया ।
इस दौरान प्रभारी प्राचार्य डॉ आरती धुर्वे एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिलाषा चौरसिया ने रोली, अक्षत और फूलमाला पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया। वहीं सीनियर वालंटियर शिवानी चौरसिया और कल्याणी चौरसिया ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। और सभी स्वयंसेवकों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। साक्षी यादव ने तीन ईकाई शिविर भी किए है। और 24/9/2024 राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर जबलपुर संभाग में उत्कृष्ट स्वयंसेविका का सम्मान प्राप्त हुआ है। प्री आरडी परेड में जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया से गुजर कर संभाग स्तर तक पहुंची थीं। अब आगे साक्षी यादव राष्ट्रीय स्तर शिविर में पहुंच सकतीं हैं।