क्राइम

घर के बाड़े में अवैध रूप से गांजे के पौधे उगाकर कर रहा था गांजे की खेती

पुलिस को भनक लगते ही आरोपी को गांजे के पौधे सहित धरदबोचा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। रातोरात लखपति बनने की जुगत में जिले के पील पहाड़ी गांव में एक गांजे के तस्कर ने घर के बाड़े में गांजा उगाकर बेचने लगा। जब मुखबिर से खबर मिली तो उसका यह काला कारोबार पुलिस की नजर पर चढ़ गया और आरोपी जेल की सलाखों में भेज दिया गया।
जिले के थाना बेगमगंज में मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि मोहन अहिरवार पिता परमलाल अहिरवार उम्र 45 साल निवासी पील पहाडी के घर के पीछे बाडे में 15 छोटे बडे हरे गांजे के पौधे लगे हैं। इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक रायसेन विकास कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेगमगंज सुनील बरकडे एवं थाना प्रभारी बेगमगंज निरी राजपाल जादौन द्वारा पुलिस टीम तैयार की गई।
पुलिस टीम द्वारा ग्राम पील पाहडी पहुंचकर मोहन के घर के पीछे बाड़े से 15 छोटे बडे हरे गांजे के पौधे (कुल वजन 2 किलो 540 ग्राम कीमती 10000/-रूपये) जप्त किये गये। मौके से आरोपी मोहन अहिरवार फरार था। आरोपी के विरूद्ध थाना बेगमगंज धारा 8/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट कायम कर अुनसंधान में लिया गया। दौरान अनुसंधान पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16 नवंबर को आरोपी मोहन अहिरवार को ग्राम पील पहाडी से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरी राजपाल सिंह जादौन, उनि शुभांगी दांगी, सउनि भागचंद धुर्वे, प्रआर 99 अशोक पाठक, सैनिक वीरसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button