कोरोना वैकशीन के देश में सौ करोड़ डोज लगाए जाने पर कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्य अधिकारी, भाजपाइयों ने कैक काटकर मनाया जश्न
बजाए ढोलनगाड़े किया हारफ़ूलों से किया स्वागत
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के लिए गुरुवार की पूरे भारत देश में कोरोना वैकशीन के सौ करोड़ डोज लगाए जाने पर केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा जोरदार जश्न मनाकर कैक काटे और खुशियां मनाई गई।कलेक्टर अरविंद दुबे के आदेश पर 22 अक्टूबर शुक्रवार और 23 अक्टूबर शनिवार वैकशीन महाभियान चलाया जाएगा। जिसमें कलेक्टर दुबे ने जनप्रतिनिधियों, समजसेवियो और स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारियों सहित स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों के अधिकारियों से सक्रीय सहभागिता निभाने की अपील की है।
गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे कोविड केयर सेंटर इंडियन चौराहे पर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जश्न कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि की हैसियत से बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ जेपी किरार, जनपद उपाध्यक्ष साँची मुकेश धाकड़, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सोमनदास, सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा, नर्सें, आशा कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
ढोलनगाड़ों के बीच मुख्य अतिथि डॉ किरार, सीएमएचओ डॉ खत्री द्वारा कैक काटकर मनाईं खुशी। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर रायसेन जिले में 22 और 23 अक्टूबर को चलाए जाने वाले वैकशीन महाअभियान में सहयोग करने का लोगों से अनुरोध किया है।सीएमएचओ और जिला टीकाकरण अधिकारी सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारियों का फूलमालाओं से स्वागत किया।