मध्य प्रदेश

आदिम जाति कल्याण जिला संयोजक संगीता जायसवाल द्वारा एबीवीपी नेता शुभम उपाध्याय से की बदतमीजी

कलेक्ट्रेट के सामने अभाविप कार्यकर्ताओं ने की नाराजगी जाहिर दो घण्टे दिया धरना लगाए नारे
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
आदिम जाति कल्याण जिला संयोजक संगीता जायसवाल द्वारा अभाविप के कार्यकर्ताओं सहित संगठन के जिला संयोजक शुभम उपाध्याय के साथ की गई बदतमीजी से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भड़क उठे। नाराजगी जाहिर करते हुए विद्यार्थी परिषद के कार्यकताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल शासकीय स्वामी विवेकानंद डिग्री कॉलेज पाटनदेव रायसेन के एससी एसटी और पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक गरीब छात्रों की छात्रवृति को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक संगीता जायसवाल से मिलने गुरुवार को दोपहर के समय गए थे। इस दौरान यह वाकया हुआ। संगीता जायसवाल विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शुभम उपाध्याय सहित संगठन के कार्यकर्ताओं पर जमकर बरस पड़ी।वहीं शुभम उपाध्याय कार्यकर्ताओं को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच गए।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शुभम उपाध्याय ने बताया कि कुछ समय पहले कलेक्टर अरविंद दुबे रायसेन को छात्रवृत्ति को लेकर ज्ञापन दिया गया था। लेकिन समय बीत जाने के बाद छात्रवृत्ति बनाने को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जिला संयोजक शुभम उपाध्याय, अमर चौधरी आदिम जाति कल्याण विभाग में जब संगीता जायसवाल से बात की तो मैडम द्वारा गलत तरीके से व्यवहार किया गया और कहां गया कि आप लोग मेरे ऑफिस से जाओ नेता गिरी करा लो जाओ और गलत व्यवहार किया जिसके चलते विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया और संगीता जायसवाल मैडम पर कार्रवाई करने की मांग की । संगीता मैडम द्वारा जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से बदतमीजी हो सकती है तो आम छात्र से तो मैडम लगातार बदतमीजी करती ही होंगी यदि मैडम पर कार्रवाई नहीं हुई विद्यार्थी परिषद द्वारा बड़ा आंदोलन होगा ।
धरना में जिला संयोजक शुभम उपाध्याय, अमर चौधरी, हिमांशु सराठे, अस्वनी पटेल, अनिकेत पटेल, कुलदीप रैकवार, दीपेंद्र पटेल, सुमित धकड़, आयुष साहू , अनिल लोधी, रोहित पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button