शिक्षकों का बच्चों से गृह संपर्क जारी, प्रवेश की पहल
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा
गाडरवारा। वर्तमान समय में कोराना काल चल रहा है जिसके कारण प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल बंद है सिर्फ शैक्षणिक स्टाफ को उपस्थित रहकर स्कूलों के कार्यों को करना है। स्कूल खुलने के पूर्व नव प्रवेशी एवं शाला त्यागी बच्चों की जानकारी शिक्षकों को ऑनलाइन मोबाइल के द्वारा भरना है। शिक्षक गांव मे घर घर जाकर नवप्रवेशी बच्चों की जानकारी एकत्रित कर रहे हैं इसी के तहत सभी शिक्षक पालकों से घर जाकर जानकारी एकत्रित कर रहे हैं और सीधे बच्चों की या बच्चों के पालकों की फोटो अपलोड कर रहे हैं ।इस गृह संपर्क के कारण प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे वच्चे अब सरकारी स्कूल में प्रवेश कराने की वात कर रहे है । गृह संम्पर्क होने से सरकारी स्कूलो की दर्ज संख्या मे वृद्धि हो रही है इसी के तहत प्राथमिक शाला देवरी के शिक्षक सुरेन्द्र पटैल ने ग्राम मे जाकर गृह संम्पर्क किया तो पालको द्वारा अपने वच्चे का एडमिसन कराने को कहा यह कार्य 31 जुलाई तक होना है।