पटवारियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई को निरस्त करने की मांग को लेकर पटवारियों ने सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।
उमरियापान। पटवारियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई को निरस्त करने की मांग को लेकर ढीमरखेड़ा में पटवारी संघ ने तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे को ज्ञापन सौंपा है। मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री, मुख्य और प्रमुख सचिव सहित कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में पटवारियों ने बताया कि तीन सूत्रीय मांगों के समर्थन में भू अभिलेख के अतिरिक्त कार्यों का बहिष्कार बीते 12 जुलाई से प्रशासन के अधिकारियों को सूचना देकर किया जा रहा है। इसके बाद भी अधिकारियों द्वारा दबाव बनाने पटवारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पटवारियों ने कहा कि अधिकारियों द्वारा पटवारियों पर की गई कार्रवाई को निरस्त नहीं किया जाता है तो 29 जुलाई को पटवारियों के द्वारा कलेक्ट्रेड में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया जाएगा। प्रशासन द्वारा प्रताड़ना बन्द नहीं की गई तो जिले के सभी पटवारी 5 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।
इस दौरान पटवारी संघ तहसील अध्यक्ष अशोक सिंह बागरी, पटवारी निरंजन पटेल, देवलाल पटेल, राजेन्द्र परते, महेंद्र त्रिपाठी, उमेश निखारे, अनीश इक्का सहित अन्य पटवारी शामिल रहे।