क्राइम

पिता ने 3 बेटियों को जहर खिलाकर खुद खाया, चारों की मौत

समोसा खिलाने बाजार लेकर गया था, तालाब किनारे तड़पते मिले
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जिले के गैसाबाद थाने के मुंहरई गांव में एक बेहद दुखी कर देने वाला घटनाक्रम सामने आया है. जहां तीन बच्चियों में महक, खुशी व खुशबू अहिरवार और पिता विनोद ने स्वयं जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया. जिन्हें उपचार के लिए हटा अस्पताल लाया गया था. जहां पिता और दो बच्चियों को मृत घोषित कर दिया था. वहीं तीसरी 7 वर्षीय खुशी अहिरवार को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लाया गया था, जहां ड्यूटी रत डॉक्टर आरिफ खान ने मृत घोषित कर देने के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही थी।
जहां दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी और सीएसपी अभिषेक तिवारी को खबर लगी. तो तत्काल मौके पर सीएसपी अभिषेक तिवारी, टीआई मनीष कुमार, महिला थाने से सब इंस्पेक्टर प्रियंका पटेल, आरक्षक सुमित चौबे ने पहुंचकर तीनों बच्ची की मां और विनोद की पत्नी जूली तथा सास मंझली बाई उर्फ कविता से घटना के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद 7 वर्षीय खुशी का शव जिला अस्पताल दमोह से एक साथ पोस्टमार्टम हो इसके लिए आरक्षक सुमित चौबे के साथ एंबुलेंस से हटा अस्पताल भेजा गया. जहां हटा अस्पताल में पुलिस द्वारा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाई की जा रही है।
बताया जाता है कि वह सुबह बेटियों को बाजार में समोसा खिलाने का कहकर ले गया था। पड़ोस के एक युवक ने उन्हें तालाब किनारे तड़पते देखा तो उनके घरवालों को सूचना दी।

Related Articles

Back to top button