मध्य प्रदेश
अति वर्षा के कारण मकान धराशायी आटा चक्की सहित गृहस्थी का सामान मलबे में दबा
सिलवानी। सिलवानी से करीब करीब 25, किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत जैथारी के ग्राम डुंगरिया मे मंगलवार शाम को हुई तेज बारिश से शंकर शर्मा निवासी जैथारी डुंगरिया का मकान जमीन मे गिरकर धराशायी हो गया। जिसमें मकान में लगी आटा चक्की दुकान सहित गृहस्थी का सारा सामान मलबे में दब गया जिससे जिससे बड़ी मात्रा में नुकसान होना बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जिस वक्त मकान गिरा उस समय घर के लोग बाहर थे नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। सूचना पर सिलवानी नायब तहसीलदार एवं ग्राम पंचायत सचिव ने मौके पर पहुंचकर गिरे हुए मकान के नुकसान का आंकलन कर पंचनामा तैयार किया