मध्य प्रदेश

स्वास्थ्य मंत्री ने रायसेन स्थित वृद्धाश्रम में विधायक निधि से स्थापित सोलर पैनल का किया शुभारंभ

रायसेन । स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने रायसेन स्थित वृद्धाश्रम में विधायक निधि से स्थापित सोलर पैनल का शुभारंभ किया। 6 किलो वाट क्षमता वाले इस सोलर पैनल की लागत ₹ 301000 रूपए है। इस अवसर पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने जिले में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने मनाए जा रहे वृक्षाबंधन पखवाड़े के तहत वृद्धाश्रम में रह रही महिला रेखा बाई को पौधा भेंट किया। जिसे रेखा बाई द्वारा वृद्धाश्रम परिसर में रोपते हुए रक्षासूत्र बांधा गया। स्वास्थ्य मंत्री ने वृक्षाबंधन पखवाड़े के लिए कलेक्टर भार्गव तथा जिला पंचायत सीईओ शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है। इससे ना सिर्फ वृक्षारोपण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि लोग रोपे गए पौधों की सुरक्षा के लिए प्रेरित भी होंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने वृद्धजनों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य और व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली।

Related Articles

Back to top button