मानवता हुई तार तार, प्रशासन और समाजसेवी आए आगे।
उदयपुरा। मंगलवार को न्यायालय के सामने खंडहर हॉस्टल में रहने वाले बाबा हाकम ठाकुर पिता लालजी ठाकुर करीब 60 वर्ष का निधन हो गया। मोहल्ला वालों के अनुसार उनके कोई भी बाल बच्चे नहीं थे और सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास बाबा को चक्कर आया और वह बेहोश हो गए। सूचना मिलते ही आशीष रजक तुरंत मौके पर पहुंचे पहुंच कर डॉ हरिओम को मौके पर लेकर गए जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया। आशीष रजक ने शव पर कफन डालने के बाद सभी प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। तुरंत ही उदयपुरा तहसीलदार संजय नागवंशी थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा, नगर पंचायत से शंकर साहू, समाजसेवी कुलदीप बिश्नोई, सोहेल कुरेशी एवं आदर्श युवा संगठन के सदस्य रंजीत रघुवंशी, बंटी रघुवंशी, विजय मेहरा एवं पत्रकार संजय बड़कुर, गोलू मालवीय मौके पर पहुंचे। सभी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए शव को उदयपुरा श्मशान घाट पहुंचा कर पूर्ण रीति रिवाज से दाह संस्कार करवाया। मृतक कुलदीप बिश्नोई के ग्राम धोलश्री का निवासी था।
रिपोर्टर : आशीष रजक उदयपुरा।