कोरोना संक्रमण पर काबू करने उतरी आरएसएस की टीम, घर-घर जाकर की स्क्रीनिंग
सिलवानी। प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने कहर तबाही मचाई है। हजारों लोग काल के गाल में समा चुके हैं। वहीं रोजाना नए मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं कोरोना की तीसरी लहर की भी चेतावनी मिल रही है। ऐसे में सरकार समेत पूरा प्रशासन कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के हरसंभव प्रयास में जुटी है। अब कोरोना रोकथाम के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भी मैदान में उतर आया है। सिलवानी नगर सहित अलग-अलग हिस्सों में संघ ने कोरोना काल में सेवा कार्य शुरू कर दिया है। संघ की टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। मरीजों की पहचान होना,। सही समय पर इलाज मिलना जरूरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह अलोक रघुवंशी ने बताया कि संक्रमण की पहचान करना और मरीजों को उचित उपचार मिलना, इस उद्देश्य से संघ की विभिन्न टोलियां नगर की अलग-अलग कॉलोनियों में स्क्रीनिंग एवं टेस्टिंग का काम कर रही हैं। टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट की पद्धति से कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है। वैक्सीनेशन के लिए जन जागरण किया गया एवं सभी से वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया तथा वैक्सीनेशन की जानकारी ली गई। नगर कार्यवाह आलोक रघुवंशी, सोनू शर्मा,आयुष अग्रवाल ,रितिक राजपूत, अंत्योदय पांडे, अंशुल धाकड़ आदि स्वयंसेवक लगातार नागरिकों के सम्पर्क में रहकर कार्य कर रहे है।
रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी।