मध्य प्रदेश

घटिया निर्माण हो रहा फोरलेन हाइवे चौड़ीकरण कार्य, पुलियाओं का निर्माण, ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियो की उदासीनता घोर लापरवाही उजागर

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। शहर से गुजरने वाले हाइवे फोरलेन चौड़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने मंजूर किया है।इसकी अनुमानित लागत राशि लगभग 50 लाख रुपये है। यह हाइवे चौड़ीकरण निर्माण की देखरेख की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री किशन वर्मा, एसडीओ सरदार परमजीत सिंह को सौंपी गई है। इसके बावजूद ठेकेदार देवेंद्र जिंदल और साइट इंजीनियर आरिफ खान घटिया फुटपाथ चौड़ीकरण और दोनों तरफ की घटिया और बड़ी पुलियाओं की जगह छोटी पुलियाओं का घटिया स्तर की कम रेत सीमेंट और कम स्तर के सरियाओं को लगाकर किया जा रहा है। वर्तमान समय में डीएफओ बंगले के सामने और जल संसाधन विभाग की सालों पुरानी पुलियाओं को तोड़कर निर्माण कराया जा रहा है।मौजूदा समय में विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में ठेकेदार के कर्मचारी घटिया स्तर का कार्य कराया जा रहा है। इन पुलियाओं की टिकाऊ क्षमता ज्यादा साल नहीं रहेगी।
डेड लाइन का समय तीन माह गुजरा….
फोरलेन हाइवे सड़क चौड़ीकरण और पुलियाओं का निर्माण बेहद घटिया निर्माण कराया जा है। जिम्मेदार अधिकारी निर्माण की मॉनिटरिंग करना मुनासिब नहीं समझा जाता।
हालांकि इस हाइवे चौड़ीकरण कार्य बायपास जोड़ गोपालपुर से लेकर सागर भोपाल तिराहे। सागर तिगड्डे से लेकर जिला जेल पठारी तक लगभग 7 किमी दूर तक सड़क चौड़ीकरण पुलियाओं फुटपाथ सड़क चौड़ीकरण कार्य शासन से मिली डेड लाइन अप्रैल महीने में ही पूरी करना था। लेकिन तीन महीनों से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने इस तरफ़ से गौर नहीं किया गया है।
क्या बोले आमजन और व्यापारी…
शासन से मिली डेड लाइन की समय अवधि तीन महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद आमजन और कारोबारी बेहद परेशान हैं। व्यापारी सौरभ कुमार, गौरव चौबे, मनोज कुशवाह, किराना दुकानदार गौरीशंकर राय, सलमान पठान, जावेद अहमद खान, मसरूर खान सहित आमजन नरेश कुशवाहा, राजेश कुशवाह आदि का कहना है कि मौजूदा समय में हाइवे फोरलेन सड़क चौड़ीकरण कार्य के तहत डीएफओ अजय कुमार पांडेय के बंगले के सामने, सिंचाई विभाग रायसेन के सामने सड़क किनारे पुलिया का निर्माण घटिया किस्म का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। इस काम के दौरान जिम्मेदार ठेकेदार अधिकारी अक्सर गायब हो जाते हैं इस फोरलेन सड़क पुलियाओं का निर्माण इसीलिए घटिया निर्माण कराया जा रहा था।

Related Articles

Back to top button