शासकीय कन्या और उत्कृष्ट विद्यालय उदयपुरा में विद्यार्थियों को लगे कोवैक्सीन के टीके
रिपोर्टर : आशीष रजक
उदयपुरा। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए आखिरकार एक और नए चरण की शुरूआत 3 जनवरी से की गई अैार जिले के अवयस्क विद्यार्थियों को कोवैक्सीन की पहली खुराक दी गई। इसी कड़ी में शासकीय कन्या शाला उदयपुरा और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय उदयपुरा में छात्र और छात्राओं को कोवैक्सीन की पहली खुराक दी गई। शासकीय कन्या शाला उदयपुरा के प्राचार्य राजेश कोरव एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सूर्य प्रकाश मिश्रा एवं स्कूल स्टाफ और स्वास्थ्य विभाग की तत्परता के चलते लगभग लगभग शत प्रतिशत वैक्सीनेशन संपन्न हुआ। इसके लिए सबसे पहले 15 से 18 वर्ष की छात्र-छात्राओं को सूचीबद्ध किया गया। टीकाकरण अधिकारी और कोविड वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी राजेश कोरव एवं सूर्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि 3 जनवरी से उदयपुरा ब्लॉक की समस्त शासकीय शालाओं में 15-18 वर्ष की उम्र के छात्र-छात्राओं को कोवैक्सीन के टीके लगाने शुरू किए गए हैं। नोडल अधिकारी ने बताया कि जिन छात्र छात्राओं ने जानकारी के अभाव में टीके नहीं लगवाए थे उन छात्र- छात्राओं को दूरभाष पर सूचना देकर टीके लगवाए। संस्था में रजिस्ट्रेशन, स्वल्पाहार, आपातकाल वाहन से लेकर वैक्सीनेशन की संपूर्ण चाक-चौबंद व्यवस्था देखी गई।
शत्रुघ्न सिंह तहसीलदार उदयपुरा का कहना है कि प्रशासन, नोडल अधिकारी और संस्था स्टाफ की मेहनत और सतर्कता के चलते लगभग शासकीय स्कूलों में लगभग शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करा दिया गया है । यदि कोई छात्र-छात्राएं वैक्सीनेशन लगवाने से छूटती भी हैं तो जल्द ही उनको कोवैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी जिसके लिए नोडल अधिकारी अपने स्तर पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।