मध्य प्रदेश

जिला अस्पताल का निरीक्षण : कायाकल्प की टीम ने किया दौरा, अव्यवस्था देखकर अधिकारी भड़के बोले- साफ-सफाई की अभी और भी है जरूरत

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। जिला अस्पताल का कायाकल्प की टीम ने निरीक्षण कर अस्पताल की स्वच्छता अव्यवस्था देखी। टीम के आने से पहले जिला अस्पताल पूरी तरह से सजाया गया था। जगह-जगह रंगोली बनाई थी। साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखा गया था। रायसेन शहर के सांची रोड पर स्थित शासकीय जिला अस्पताल में कायाकल्प की टीम ने निरीक्षण करते हुए अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था देखी। कायाकल्प टीम में शामिल हुए डॉ. अखिलेश सिंघल, डॉ. दीपक डेहरिया सहित अन्य सदस्य अव्यवस्थाएं देख नाराजगी जताई।सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार शर्मा, जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. विनोद सिंह परमार ने टीम के सदस्यों को जानकारी प्रदान दी। वहीं कायाकल्प की टीम रायसेन जिला अस्पताल में निरीक्षण करते हुए संबंधित पैरामेडिकल स्टॉफ से भी चर्चा की। टीम में आए अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल में अभी और साफ सफाई की फिलहाल और भी जरूरत है।
कायल्प टीम के अधिकारियों की टीम ने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों के निरीक्षण के दौरान जब नर्सों से बोले कि कौनसा कचरा किस रंग के डस्टबीन में डालती हैं। तब डयूटी पर तैनात नर्सें अधिकारियों के सवाल का जबाव नहीं दे सकी। वह ख़ामोश रहीं। एक नर्स बोली लेकिन उसका उत्तर सही नहीं निकला।

Related Articles

Back to top button