जबेरा ग्राम पंचायत में लाइट के नाम पर फर्जी बिल लगाकर निकाली लाख रुपए की राशि

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
जबेरा । दमोह जिले के जनपद पंचायत जबेरा ग्राम पंचायत जबेरा के सचिव एवं सरपंच के द्वारा एलईडी लाइट लगाई नाम पर जबेरा नगर में लगभग 25 लाख के बिलों का भुगतान कर लाइट लगवाई गई। 1 जनवरी 2023 से लेकर मार्च 2025 तक जिसमें 32 लगाई गई 150 वाट की जिसमें प्रत्येक लाइट की कीमत बिल में दर्शी गई सरपंच सचिव के द्वारा बनाए गए फर्जी बिल में 19414 रुपए की कीमत से भुगतान किया गया 32 लाइट की कुल कीमत 6 लाख 21 848 रुपए एवं जीएसटी मिलाकर कुल 7 लाख 29248 का भुगतान किया गया जबकि बाजार में जिसकी वास्तविक कीमत प्रीति लाइट 3050 की दर से 97600 रुपए हो रही है बाकी इसी तरह 24 वॉट 45 वॉट एवं 50 वाट की स्ट्रीट लाइट लगाई गई इसकी कीमतों में भी भारी अंतर है बाजार के वास्तविक रेट में और सरपंच सचिव के बिलों के रेट में जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुजान सिंह ने मांग करते हुए कहा की इस प्रकार से सरपंच एवं सचिव के द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया। इसकी जांच होनी चाहिए माननीय कलेक्टर से निवेदन है संपूर्ण जांच करवा कर दोषियों पर फिर एफआईआर दर्ज करें होनी चाहिए।



