मध्य प्रदेश

गोवा सहित कई ग्राम पंचायतों में भगवान भरोसे चल रही गौशालाएं, ग्राम पंचायत गोवा के ग्रामीणों ने जनपद पंचायत सीईओ से की शिकायत

सरकार ने गोवंश कैबिनेट बनाई, गांव गांव में गौशाला बनवाई गई है जिससे गोवंश सुरक्षित रहे।
गोवंश नष्ट कर रही किसानों की फसलें, किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जनपद सीईओ एम. आर. मीणा ने गौशाला खोले जाने के लिए निर्देशित किया
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा ।
जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गोवा के तमाम किसानों ने जनपद पंचायत कार्यालय आकर एक शिकायती आवेदन पत्र सीईओ एमआर मीणा को सौंपा है। किसानों ने बताया कि ग्राम पंचायत में बनाई गई गौशाला में विगत 15 दिनों से गोवंश को नहीं रखा जा रहा है। जिसके चलते तमाम गोवंश किसानों को खेतों में घुसकर फसलों को नष्ट कर रहे हैं। लावारिस हालत में खेतों को बर्बाद कर रहे। जानवरों से समूचे गांव के किसान परेशान बने हुए हैं। किसानों ने बताया कि उक्त पूरे मामले को लेकर ग्राम सरपंच से शिकायत की गई लेकिन सरपंच सचिव उक्त मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। किसानों ने उक्त मामले में शिकायती आवेदन पत्र देते हुए तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गौ कैबिनेट बनाई गई है वही गांव गांव में गौशाला में बनाई गई हैं लेकिन सरपंच सचिव रोजगार सहायक की लापरवाही के चलते गौशाला है। भगवान भरोसे चल रही हैं जिन स्व सहायता समूह को गौशालाओं के लिए संरक्षण गायों की देखभाल के लिए जिम्मेदारी दी गई है वह अपनी कागजी खानापूर्ति करके राशि आहरण कर रहे हैं लेकिन गौशाला में ताले जड़े हुए है। ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत गोवा से सामने आया है जहां विगत 15 दिनों से गौशाला में ताला सरपंच सचिव और रोजगार सहायक की मिलीभगत से अटल स्व सहायता समूह द्वारा ताला लगा दिया गया था लावारिस गोवंश को गौशाला में नहीं रखा जा रहा था इस मामले को लेकर ग्रामीण लोगों ने मिलकर जनपद सीईओ से इसकी शिकायत की तब जाकर कहीं गौशाला का ताला खोला गया जनपद पंचायत पलेरा की 71 पंचायतों में कई ग्राम पंचायतों में गौशाला बनकर तैयार हो चुकी है स्व सहायता समूह को गौशाला देखभाल की जिम्मेदारी भी मिल चुकी है लेकिन कई ग्राम पंचायतों में गौशाला भगवान भरोसे चल रही हैं।

Related Articles

Back to top button