प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बम्होरी की एक बार फिर छत गिरी, जनहानि नहीं
रिपोर्टर : विपिन रूसिया, बम्होरी।
सिलवानी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बम्होरी के भवन की स्थिति बहुत ही जर्जर बनी हुई है आए दिन यहां पर छत के छपरा गिर जाते हैं। गुरुवार को भी स्वास्थ्य केन्द्र के भवन की छत का एक हिस्सा गिर गया और हमेशा बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है।
बताया जाता है कि गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बम्होरी की बिल्डिंग का छपरा गिर गया। तब एक स्वास्थ्य कर्मी अंदर था जो बाल बाल बच्चा। सौभाग्य से घटना के समय कोई मरीज या अन्य स्वास्थ्य कर्मी भवन के अंदर नहीं थे। जिससे कोई क्षति नहीं हुई, बिल्डिंग बहुत पुरानी है एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ के द्वारा मरीजों को अस्पताल के बाहर बैठकर देखा जा रहा है। इसके पूर्व में भी कई बार बिल्डिंग का छपरा गिर चुके है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बम्होरी के लिये नए भवन की स्वीकृति मिल चुकी है परन्तु निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। स्टाफ एवं मरीजों के साथ कभी भी किसी भी प्रकार की अनहोनी हो सकती हैं।