मध्य प्रदेश

सीएम हेल्पलाइन में आई शिकायतों का मामला: कलेक्टर ने 33 अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर थमाए शोकॉज नोटिस,

इनका 3 दिन के भीतर देना है जवाब,लापरवाही पड़ी भारी महंगी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन।
जिले के तैंतीस अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन के मामले में घोर लापरवाही बरतना भारी महंगा पड़ा।
रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा इन 33 अधिकारियों को लापरवाही पर कार्रवाई की।इन लापरवाह आला अफसरों को शोकॉज नोटिस थमाए गए हैं।जिनका जबाव तीन दिन में देने को कहा है।
दरअसल मप्र शासन के आदेश पर सीएम हेल्पलाइन में आई शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले 33 अधिकारियों को कलेक्टर अरविंद दुबे ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारियों को तीन के अंदर में जवाब देना है। जवाब संतोषजनक नहीं होने और समय पर नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
इन अफसरों को दिए हैं नोटिस…..
कलेक्टर दुबे के मुताबिक इन्हें जारी किया गया नोटिस।जिनमें
जिला खनिज अधिकारी आरके कैथल, बाड़ी जनपद सीईओ आयुषी गोयल, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री केडी ओझा, पीएचई विभाग की कार्यपालन यंत्री पीएचई श्वेता ऑचर, सहायक यंत्री पीएचई सिलवानी राजेश शर्मा, औबेदुल्लागंज जनपद सीईओ संजय कुमार अग्रवाल, तहसीलदार रायसेन अजय प्रताप सिंह पटेल, तहसीलदार गौहरगंज निकिता तिवारी, तहसीलदार उदयपुरा शत्रुघ्न सिंह चौहान, तहसीलदार गैरतगंज मोतीलाल अहिरवार, सहायक श्रमायुक्त जेसमीन अली को कारण बताओ नोटिस दिया है।जिससे लापरवाह अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
लिस्ट में इनका नाम भी शामिल
इसके अलावा एसडीएम बरेली प्रमोद सिंह गुर्जर, जिला शिक्षा अधिकारी एमएल राठौरिया, सीएमएचओ डॉ. दिनेश खत्री, बीएमओ बेगमगंज डॉ. विजयलक्ष्मी नागवंशी, बीएमओ बाड़ी डॉ. टीआर ठाकुर, बीएमओ औबेदुल्लागंज डॉ. अरविंद सिंह चौहान, उप संचालक कृषि एनपी सुमन, ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ यंत्री खरगौन बरेली अजमेर सिंह परस्ते, कनिष्ठ यंत्री ऊर्जा विभाग बेगमगंज ग्रामीण विवेक विश्वकर्मा, कनिष्ठ यंत्री ऊर्जा विभाग सलामतपुर प्रान्जुल शर्मा, कनिष्ठ यंत्री ऊर्जा विभाग बरेली ग्रामीण अविनाश महाजन को भी कारण का तीन दिन में जवाब देना होेगा।
इनको मिले कारण बताओ नोटिस….
सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग संगीता जायसवाल, सीएमओ सांची आरडी शर्मा, बीएमओ सिलवानी डॉ. एचएन मांड्रे, तहसीलदार देवरी छोटेगिरी गोस्वामी, रायसेन कृषि उपज मण्डी सचिव डीएस लाडिया, पीएचई उदयपुरा के आशीष मार्तण्ड, आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक सरिता नायक, सिलवानी जनपद सीईओ रश्मि चौहान, उदयपुरा जनपद सीईओ बन्दु सूर्यवंशी और तहसीलदार सिलवानी संजय कुमार नागवंशी का नाम शामिल है।

Related Articles

Back to top button