मध्य प्रदेश

लाखों की धोखाधड़ी मामले में एसपी ने लिया संज्ञान, आरोपी जल्द होंगे सलाखों के पीछे शिखर सहकारी साख समिति मर्या. उमरियापान का मामला

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान।
उमरियापान।
शिखर सहकारी साख समिति के नाम से उमरियापान में चिंटफंड कंपनी संचालिक करने वाले कंपनी संचालक नरेन्द्र पौराणिक और एजेंट मुकेश चौरसिया, मनीष पौराणिक, अंशुल चौरसिया जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। उक्त मामले में एसपी मयंक अवस्थी ने संज्ञान लेते हुये जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
विदित हो कि क्षेत्र में इन आरोपियों द्वारा लगभग 400 से 500 खाताधारकों का लगभग 45 से 50 लाख रूपये का गबन किया गया है। जिस पर 2 से 3 माह पहले इन चारों आरोपियों पर उमरियपान थाने में धारा 420, 34 भा.दं.वि. का मामला पंजीबद्ध किया गया था लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। लिहाजा अब कोरोना महामारी का प्रकोप कम हो चुका है इसके बाद भी पुलिस द्वारा चालान पेश न किया जाना समझ से परे है। वहीं जब उक्त खाताधारक एक-एक पैसे को मोहताज है। इसमे से कुछ ऐसे भी लोग है जो दैनिक मजदूरी करके अपना घर चला रहे है उन लोगों ने भी पैसा जमा किया था कि कल के लिये एक सहारा होगा लेकिन उनको क्या पता था कि वे जो पैसा जमा करेंगे वे उन्हें नहीं मिल पायेगा और ये गदार लोग उनका पैसा ही खा जायेंगे।

Related Articles

Back to top button